Rashtriya Pioneer Pride: केरल में मृतकों की संख्या 324 केरल में मृतकों की संख्या 324 ================================================================================ Dilip Thakur on 18/08/2018 12:59:00 पीएम पहुंचे, 500 करोड़ की मदद की घोषणा तिरुवतंनपुरम। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सीएम पिनाराई विजयन तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। पीएम ने राज्य को 500 करोड़ की मदद की घोषणा की। पिछले 100 वर्षों में राज्य सबसे भयानक बाढ़ की चपेट में है। सीएम विजयन ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से 19 हजार 512 करोड़ का नुकसान हुआ है। आपदा में अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पीएम से 2 हजार करोड़ की सहायता राशि मांगी गई थी। इसके पहले केंद्र द्वारा 100 करोड़ की सहायता राशि भेजी जा चुकी है। पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख तथा घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा भी की जा चुकी है। बाढ़ के कारण राज्य के करीब सवा 2 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। उन्हें 1 हजार 586 राहत शिविरों में रखा गया है। केंद्र सरकार ने राज्य में नेवी, एयरफोर्स, आर्मी, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमें भेजी हैं जो दिन-रात राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।