Rashtriya Pioneer Pride: आॅनलाइन करा दिया मां का अंतिम संस्कार आॅनलाइन करा दिया मां का अंतिम संस्कार ================================================================================ Dilip Thakur on 25/08/2018 13:31:00 अस्थियां कोरियर से घर भेजने के लिए कहा पालघर (महाराष्ट्र)। बातचीत में अक्सर लोग यह कहते नजर आते हैं कि जमाना तेजी से बदल रहा है। विदेशों में जारी परम्पराओं को अब भारत के लोग भी तेजी से अपनाने लगे हैं भले ही आॅनलाइन शॉपिंग हो अथवा मॉल कल्चर। हाल ही में एक और नई परम्परा सामने आई है... आॅनलाइन अंतिम संस्कार। यह मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले का है। 65 वर्षीय निशा का गत दिवस निधन हो गया। उनके पति किसी काम से जिले के बाहर गए हुए थे। लोग निवास पर एकत्र हुए। उन्होंने दंपति की इकलौती पुत्री को मोबाइल पर जानकारी दी कि उनकी माताजी का निधन हो गया है और पिताजी भी यहां नहीं हैं, अंतिम संस्कार कैसे किया जाए? पुत्री अहमदाबाद में रहती है। पालघर से अहमदाबाद की दूरी 457 किलोमीटर है। मां के निधन की सूचना मिलने पर बेटी ने गांव वालों से वीडियो कॉल से संपर्क करने के लिए कहा। इसके बाद गांव वालों ने वीडियो कॉल से बेटी से संपर्क किया। बेटी ने कहा कि आप सब मिल कर माताजी का अंतिम संस्कार कर दीजिए। वीडियो कॉल पर मुझे माताजी के दर्शन करा दीजिए। स्थानीय लोगों ने ऐसा ही किया। इसके बाद बेटी ने कॉल कर कहा कि माताजी की अस्थियां कोरियर से अहमदाबाद स्थित उसके निवास के पते पर भिजवा दीजिए। इस घटना को स्थानीय मीडिया ने प्रमुखता से कवरेज किया और लोगों तक पूरी जानकारी पहुंचाई। लोगों ने इस आॅनलाइन अंतिम संस्कार पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्ति की हैं।