Rashtriya Pioneer Pride: राजमहल ढहा, पूर्व महारानी की मौत राजमहल ढहा, पूर्व महारानी की मौत ================================================================================ Dilip Thakur on 28/08/2018 11:24:00 अकेली थीं महल में रतलाम। रतलाम जिले के सुखेड़ा में स्थित डोडिया राजवंश के राजमहल का बड़ा हिस्सा सोमवार रात अचानक ढह गया। मलबे में दबने से डोडिया राजवंश की 85 वर्षीय पूर्व महारानी ज्योतिकुंवर की मौत हो गई। घटना के वक्त वे महल में अकेली थीं। उनके पुत्र गजराज सिंह डोडिया उदयपुर में प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। सुखेड़ा आसपास के 21 राजपूत ठिकानों का गढ़ रहा है। राजमहल में कार्य करने वाले कर्मचारियों के अनुसार महल का कामकाज निपटाने के बाद शाम को वे अपने-अपने घर चले गए थे। रात्रि करीब आठ बजे महल का बड़ा हिस्सा जोर की आवाज के साथ ढह गया। महल के परिसर में ही रहने वाली एक महिला कर्मचारी ने परिसर से बाहर आकर शोर मचाया और मदद के लिए गांव के लोगों को पुकारा। बड़ी संख्या में ग्रामीण तुरंत पहुंचे और मलबा हटा कर पूर्व महारानी ज्योतिकुंवर को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया।