Rashtriya Pioneer Pride: चपरासी के 62 पद, आवेदन 93 हजार चपरासी के 62 पद, आवेदन 93 हजार ================================================================================ Dilip Thakur on 30/08/2018 13:03:00 पीएचडी, इंजीनियरों, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट भी कतार में नई दिल्ली। देश में पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार नहीं मिलने के कारण वे छोटे पदों पर काम करने के लिए भी तैयार हैं। उनका एक ही उद्देश्य है कि किसी भी तरह बस एक नौकरी मिल जाए भले ही पद का स्तर अत्यंत छोटा ही क्यों न हो। हाल ही में उत्तरप्रदेश पुलिस ने चपरासी और संदेश वाहक के 62 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवी पास निर्धारित की गई है। विभाग को इन 62 पदों के लिए 93 हजार आवेदन मिले हैं। जब आवेदनों की छंटाई हुई तो पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी हैरान रह गए। 50 हजार से अधिक ग्रेजुएट, 28 हजार से अधिक पोस्ट ग्रेजुएट और 3700 पीएचडी धारकों ने चपरासी तथा संदेश वाहक बनने के लिए आवेदन दिया है। केवल 7 हजार 400 आवेदक ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से बारहवीं के बीच है। सिलेक्शन के लिए शीघ्र ही विभाग द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।