Rashtriya Pioneer Pride: मराठा समाज को 16% आरक्षण मराठा समाज को 16% आरक्षण ================================================================================ Dilip Thakur on 29/11/2018 13:34:00 महाराष्ट्र विधानसभा द्वारा विधेयक पारित मुंबई। मराठा समाज को आरक्षण देने से संबंधी विधेयक गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में पास हो गया। महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समाज के लोगों को नौकरी और शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव विधानसभा में रखा था, जिसे दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सरकार की कोशिश है कि 5 दिसंबर से इसे लागू कर दिया जाए। विधानसभा में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरक्षण संबंधी प्रस्ताव रखा। विधानसभा से विधेयक आम सहमति से पारित होने के बाद विधान परिषद को भेजा गया। वहां भी इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। सरकार 5 दिसंबर से राज्य में मराठा आरक्षण लागू करने की कोशिश में है। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने मराठा आरक्षण विधेयक पास होने के लिए पूरे मराठा समुदाय को श्रेय दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वोटों के ध्रुवीकरण के लिए फडणवीस सरकार ने यह फैसला लिया है और इसीलिए सरकार ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कोई फैसला नहीं किया।