Rashtriya Pioneer Pride: उत्तराखंड में भूकंप के झटके उत्तराखंड में भूकंप के झटके ================================================================================ Dilip Thakur on 04/12/2018 14:26:00 नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट पर ध्यान देना जरूरी देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार सुबह करीब 6.23 बजे एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3 मापी गई। भूकंप का केंद्र यमुना नगर हरियाणा में बताया गया है। उत्तराखंड के बारे में पिछले कुछ वर्षों से विशषज्ञों द्वारा बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि इस क्षेत्र में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। क्षेत्र में भूकंप के हलके झटके कई बार लग चुके हैं। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल के अनुसार बड़कोट में मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। उन्होंने जिला आपदा केंद्र पर इसकी जानकारी दी। कुछ दिन पहले ही विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि चंपावत, टिहरी-उत्तरकाशी क्षेत्र, धरासू बैंड और आगराखाल को भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील माना गया है। इस बारे में आम लोगों को जानकारी दी जा चुकी है। इस संबंध में नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट पर भी ध्यान देना जरूरी है।