Rashtriya Pioneer Pride: चिंता में कांग्रेस चिंता में कांग्रेस ================================================================================ Dilip Thakur on 05/01/2019 12:40:00 विधायकों को होटलों में ठहराया जाएगा भोपाल। चुनाव के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा का पहला सत्र 7 जनवरी से शुरू हो रहा है। कांग्रेस नेताओं को आशंका है कि विधानसभा सत्र के दौरान कर्नाटक की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी हॉर्स ट्रेडिंग हो सकती है। इसलिए कांग्रेस नेता सतर्क हैं और स्थिति पर सतत् नजर रखे हुए हैं। असंतुष्ट विधायकों को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस संगठन की ओर से भोपाल के बाहरी हिस्सों में होटल बुक कराए गए हैं ताकि विधायकों वहां ठहराया जा सके। वहां इस तरह की व्यवस्था रहेगी कि बाहरी लोग इन विधायकों से संपर्क न कर सकें। पार्टी को आंशका है कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के पूर्व विपक्षी दल कांग्रेस को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह दो दिन पहले ही विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका जता चुके हैं। उन्होंने इस संबंध में भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह का नाम भी लिया था।