Rashtriya Pioneer Pride: 4 पुलिसकर्मियों की मौत, विस उपाध्यक्ष बाल-बाल बचीं 4 पुलिसकर्मियों की मौत, विस उपाध्यक्ष बाल-बाल बचीं ================================================================================ Dilip Thakur on 14/01/2019 12:28:00 राज्य शासन ने दिए जांच के आदेश बालाघाट। मप्र की विधानसभा उपाध्यक्ष और लांजी विधायक हिना कांवरे रविवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं। उनकी कार के आगे चल रहे पुलिस वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन के ड्राइवर और तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक पुलिसकर्मी को नागपुर भेजा गया है। विधानसभा उपाध्यक्ष बनने के बाद हिना कांवरे पहली बार बालाघाट आ रही थीं। बालाघाट से करीब 21 किलोमीटर दूर पहले सालेटेका गांव के पास यह हादसा हुआ। पुलिस वाहन के ठीक पीछे चल रही हिना की गाड़ी को उनके ड्राइवर ने सूझबूझ से बचाते हुए आगे निकाल लिया। राज्य शासन ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि हिना के पिता और पूर्व मंत्री लिखीराम कांवरे की 1999 में उनके घर पर नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। दुर्घटना में जान गंवाने वाले तीनों पुलिसकर्मियों के परिजनों को शासन द्वारा एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। मृतकों में एसआई हर्षवर्धन सोलंकी, हेड कॉन्स्टेबल हामिद शेख, सिपाही राहुल कोलारे और ड्राइवर सचिन शामिल हैं। सिपाही अमित कोरव को नागपुर रैफर किया गया है।