Rashtriya Pioneer Pride: 70 वर्षीय प्रत्याशी, पहली बार देंगे वोट 70 वर्षीय प्रत्याशी, पहली बार देंगे वोट ================================================================================ Dilip Thakur on 02/04/2019 12:53:00 पश्चिम बंगाल में भाजपा प्रत्याशी हैं डॉॅ. देबनाथ कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा के एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और मतदान भी पहली बार करेंगे। बारासात लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार का नाम है-डॉक्टर मृणाल कांति देबनाथ। डॉॅ. देबनाथ की उम्र 70 वर्ष है। डॉॅ. देबनाथ 1974 के बाद से ज्यादातर समय अमेरिका, यूरोप और कैरेबियाई द्वीप में रहे। करीब 10 साल पहले वे भारत लौटे हैं। उनका कहना है कि 18 साल की उम्र में पिता के साथ वे अपना पहला वोट डालने गए थे तो स्थानीय गुंडों ने उन्हें यह कह कर भगा दिया था कि उनका वोट डाल दिया गया है। वापस लौटने के बाद भी कड़वा अनुभव देखते हुए उन्होंने फिर कभी वोट नहीं डाला। डॉॅ. देबनाथ पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के खुलना जिले में पैदा हुए थे। 1964 में उनका परिवार उत्तर 24 परगना में आकर बसा। पढ़ाई के लिए बस क्लीनर तक बने। फिर एमबीबीएस कर उच्च शिक्षा के लिए विदेश चले गए।