Rashtriya Pioneer Pride: डोकलाम में चीनी सेना ने शुरू किया सड़क निर्माण

डोकलाम में चीनी सेना ने शुरू
किया सड़क निर्माण
================================================================================
prashant on 06/10/2017 10:40:00

डोकलाम विवाद एक बार फिर चर्चा
में है। चीनी सेना भूटान के
क्षेत्र में स्थित डोकलाम के एक
हिस्से में बनी सड़क को चौड़ा
करने का कार्य कर रही है। यह उस
क्षेत्र से 10 किलोमीटर की दूरी
पर स्थित है, जहां पिछले दिनों
देशों की सेनाएं आमने-सामने आ
गई थीं। फिलहाल चीन की ओर से
ताजा सड़क निर्माण का विरोध भारत
ने नहीं किया है

नई दिल्ली। डोकलाम विवाद एक बार
फिर चर्चा में है। चीनी सेना
भूटान के क्षेत्र में स्थित
डोकलाम के एक हिस्से में बनी
सड़क को चौड़ा करने का कार्य कर
रही है। डोकलाम भारत के लिए
रणनीतिक दृष्टि से बेहद
महत्वपूर्ण है। सिलिगुड़ी
कॉरिडोर के पास जम्फेरी रिज की
ओर इस सड़क के निर्माण पर भारतीय
सेना ने जून में विरोध जताया
था। फिलहाल चीन की ओर से ताजा
सड़क निर्माण का विरोध भारत ने
नहीं किया है क्योंकि यह उस
क्षेत्र से 10 किलोमीटर की दूरी
पर स्थित है, जहां पिछले दिनों
देशों की सेनाएं आमने-सामने आ
गई थीं। चीन की पीपल्स लिबरेशन
आर्मी डोकलाम के विवादित स्थान
से करीब 10 किमी उत्तर और पूर्व
में स्थित इस सड़क को इसलिए
तैयार कर रही है ताकि वह डोकलाम
में अपने दावे को मजबूती से रख
सके। पीएलए का इस सड़क पर बीते
कुछ सालों से नियंत्रण है और
यहां उसके सैनिक नियमित गश्त
करते रहते हैं। सिक्किम-भूटान
और तिब्बत के त्रिकोण पर चीन और
भारत ने अपने सैनिकों की संख्या
में इजाफा किया है। डोकलाम पर
दोनों देशों के बीच तनाव 28 अगस्त
को खत्म हो गया था और दोनों
देशों की सेनाएं वहां से पीछे
हट गई थीं।