Rashtriya Pioneer Pride: पुराने मोबाइल में व्हाट्स एप पांच दिन और पुराने मोबाइल में व्हाट्स एप पांच दिन और ================================================================================ Dilip Thakur on 26/12/2017 23:13:00 फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्स एप 31 दिसंबर से कई प्लेटफार्म पर काम करना बंद कर देगा। अब कुछ पुराने मोबाइलों पर व्हाट्स एप पांच दिन और चलेगा। न्यूयॉर्क। फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्स एप 31 दिसंबर से कई प्लेटफार्म पर काम करना बंद कर देगा। अब कुछ पुराने मोबाइलों पर व्हाट्स एप पांच दिन और चलेगा। व्हाट्स एप 31 दिसंबर से ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10 विंडोज फोन 8.0 और अन्य पुराने प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं होगा। व्हाट्स एप के प्रवक्ता के अनुसार इन प्लेटफार्म के लिए कंपनी अब सक्रिय रूप से कार्य नहीं करेगी जिससे कुछ फीचर्स काम करना बंद कर देंगे। 4.0 या उससे ऊपर का एंड्रायड, 7 या उससे ऊपर का आईओएस, या 8.1 या इससे ऊपर के विंडोज वाले मोबाइल में ही व्हाट्स एप चलेगा। 2018 के दिसंबर के बाद से व्हाट्स एप नोकिया एस 40 प्लेटफार्म पर भी काम नहीं करेगा। साथ ही साल 2020 में 1 फरवरी के बाद यह एंड्रायड वर्शन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन पर काम करना बंद कर देगा।