Rashtriya Pioneer Pride: दूसरे लोग भी घुस सकते हैं वाट्स एप ग्रुप में दूसरे लोग भी घुस सकते हैं वाट्स एप ग्रुप में ================================================================================ Dilip Thakur on 12/01/2018 11:29:00 एडमिन की अनुमति जरुरी नहीं जर्मनी। फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्स एप के प्राइवेट ग्रुप चैट में एडमिन की अनुमति के बगैर दूसरे व्यक्ति को जोड़ा जा सकता है। वायर्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी की रूहर यूनिवर्सिटी बोचूम के क्रिप्टोग्राफर ने रियल वर्ल्ड क्रिप्टो सिक्यॉरिटी कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एप के सर्वर का कंट्रोल जिस व्यक्ति के पास है वह नए लोगों को प्राइवेट ग्रुप चैट के बीच में ला सकता है और इसके लिए एडमिन की अनुमति की आवश्यकता नहीं है। नए सदस्य मैसेज पढ़ सकते हैं। सर्वर कंट्रोल कर कोई अपराधी या खुद वॉट्स एप कंपनी आपके ग्रुप चैट पर नजर रख सकती है। किसी के मैसेज को ब्लॉक करना भी काफी आसान है। यह भी तय किया जा सकता है कि किसे क्या मैसेज भेजना है। उधर वॉट्स एप के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मुद्दे की जांच की गई है। प्रवक्ता ने दावा किया कि ग्रुप मैसेज को ऐसा बनाया है कि सीक्रेट यूजर के पास ग्रुप मैसेज नहीं पहुंच सकते। हम बहुत कम जानकारी कलेक्ट करते हैं और सारे मैसेज वॉट्स एप पर एनक्रिप्टेड कोड में होते हैं जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।