Rashtriya Pioneer Pride: फेसबुक सीईओ जुकरबर्ग ने मांगी माफी फेसबुक सीईओ जुकरबर्ग ने मांगी माफी ================================================================================ Dilip Thakur on 22/03/2018 13:33:00 5 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक होने का मामला न्यूयॉर्क। फेसबुक डेटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने 2 अरब फेसबुक उपयोगकर्ताओं से माफी मांगी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि डेटा को सुरक्षित रखने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएंगे। ब्रिटिश फर्म द्वारा 5 करोड़ फेसबुक यूजर के डेटा हासिल करके उसका इस्तेमाल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान में डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में करने के आरोप लगने के बाद जुकरबर्ग ने पहली बार सार्वजनिक बयान दिया है। उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वे अमेरिकी कांग्रेस के सामने मामले से जुड़े सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। न्यूज चैनल सीएनएन से चर्चा में जुकरबर्ग कहा कि विश्वास तोड़ने की यह बड़ी घटना है। जो कुछ हुआ मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। अब हमारी जिम्मेदारी यह तय करने की है कि दोबारा ऐसा न हो। इसके लिए फेसबुक कई कदम उठाने जा रही है। इस प्रक्रिया में हजारों ऐप की गहन समीक्षा भी की जाएगी। डेटा लीक का मामला उस समय सामने आया जब ट्रंप के 2016 के चुनाव अभियान से जुड़ी डेटा फर्म कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप लगा कि उसने बिना अनुमति के 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का निजी डेटा एकत्र किया है। एनालिटिका ने फेसबुक के कहने के बावजूद वह डेटा डिलीट नहीं किया और अपने पास रख लिया।