Rashtriya Pioneer Pride: 197 करोड़ में बिका कटोरा 197 करोड़ में बिका कटोरा ================================================================================ Dilip Thakur on 04/04/2018 11:26:00 खरीददार का नाम सार्वजनिक नहीं बीजिंग। 6 इंच ऊंचा और 14 इंच डायमीटर वाला चीन का एक कटोरा 197 करोड़ में बिका। यह कटोरा अठारहवीं शताब्दी का है। नीलामी शुरू होते ही यह पांच मिनट में कटोरा बिक गया। इस कटोरे को 18वीं शताब्दी में चीन के चिंग राजवंश द्वारा इस्तेमाल किया जाता था। ग्रेटर चीन में रहने वाले एक व्यक्ति ने इसे खरीदा है। खरीददार का नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। गत वर्ष 1 हजार साल पुराने एक कटेरे को चीन में 100 करोड़ रुपए में बेचा गया था।