Rashtriya Pioneer Pride: फ्री में दो दिन रुको दुबई में फ्री में दो दिन रुको दुबई में ================================================================================ Dilip Thakur on 30/06/2018 11:16:00 भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नई पॉलिसी दुबई। यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) ने दुबई आने वाले भारतीय पर्यटकों को सरकार ने विशेष सुविधा देने का निर्णय लिया है। पर्यटकों को दो दिन का फ्री ट्रांजिट वीजा मिलेगा। दुबई और अबु धाबी होते हुए भारतीय पर्यटक यदि कहीं और जा रहे हैं तो उन्हें यहां 48 घंटे रुकने के लिए बिलकुल भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। किसी कारण से इस समयावधि को बढ़ाना पड़ा तो केवल 50 दिरहम (करीब 1 हजार रुपए) देना पड़ेंगे। इससे इस समय सीमा चार दिन अथवा 96 घंटों तक बढ़ाई जा सकेगी। नए नियम कब से लागू होंगे, इसकी औपचारिक घोषणा होना शेष है। 2017 में 3.60 लाख भारतीय पर्यटकों ने अबु धाबी की यात्रा की थी। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है।