Rashtriya Pioneer Pride: धमाका : सिख व हिंदू समुदाय के 19 लोगों की मौत धमाका : सिख व हिंदू समुदाय के 19 लोगों की मौत ================================================================================ Dilip Thakur on 02/07/2018 13:45:00 गवर्नर हाऊस जा रहा था प्रतिनिधिमंडल काबुल। अफगानिस्तान के जलालाबाद में सिखों और हिंदुओं के एक जत्थे पर आत्मघाती हमला किया गया। जिसमें 19 लोग मारे गए। मृतकों में 11 सिख और 6 हिंदू शामिल हैं। 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ये सभी लोग एक प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे और राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने गवर्नर हाउस जा रहे थे। गवर्नर के प्रवक्ता अतातुल्लाह खोग्यानी ने बताया कि बम धमाके से आसपास की कई इमारतों और दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में आतंकियों द्वारा 1970 से अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं। 1970 में हिंदूओं और सिखों की आबादी 80 हजार से अधिक थी जबकि 2018 में यह केवल 1 हजार रह गई है। 1990 में तालिबान के शासन के समय अल्पसंख्यकों से कहा गया था कि वे पहचान के लिए कलाई पर पीला बैंड पहनें। बीते कुछ वर्षों में अफगानिस्तान के हिंदू-सिख समुदाय के अनेक लोगों ने भारत में शरण मांगी है।