Rashtriya Pioneer Pride: पाकिस्तान में कल होगा मतदान पाकिस्तान में कल होगा मतदान ================================================================================ Dilip Thakur on 24/07/2018 11:27:00 संसद की 342 सीटों पर होंगे चुनाव इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए कल 25 जुलाई को मतदान होगा। इससे पूर्व नवाज शरीफ की पार्टी (पीएमएल-एन) ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना इमरान खान को जिताने में लगी है। पाकिस्तान में संसद की कुल 342 सीटें हैं। इनमें से 70 सीटें आरक्षित हैं। पिछले चुनाव में पीएमएल-एन को 170 सीटें मिली थीं। सहयोगी पार्टियों की सीटों को जोड़ने पर पीएमएल-एन के पास संसद में 189 सीटें थीं। पीपीपी को 45, पीटीआई को 33 और अन्य को 94 सीटों पर जीत मिली थी। पाकिस्तान की राजनीति के विश्लेषकों का मानना है कि सेना ने देश की बड़ी राजनीति पार्टियों पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को जीतने के लिए बराबर मौके नहीं मिलने दिए। जेल में बंद नवाज शरीफ यह आरोप लगा रहे हैं कि उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ साजिश की जा रही है। संसद की कुल सीटों में से आधी से ज्यादा पंजाब में हैं अर्थात पंजाब क्षेत्र राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसी क्षेत्र के मतदाताओं का रुझान तय करेगा कि सरकार किसकी बनेगी। पीएमएल-एन छोड़ने वाले 180 से ज्यादा उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।