Rashtriya Pioneer Pride: पाकिस्तान के लिए फिर नरम हुआ अमेरिका पाकिस्तान के लिए फिर नरम हुआ अमेरिका ================================================================================ Dilip Thakur on 02/08/2018 11:21:00 आतंकियों पर कार्रवाई की बाध्यता की शर्त भी हटाई न्यूयॉर्क। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात करने वाले अमेरिका ने एक बार फिर अपना रुख बदल दिया है। अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को 15 करोड़ डॉलर की सहायता देने का निर्णय लिया है। अमेरिकी संसद में पारित रक्षा विधेयक में यह मुद्दा शामिल है। विधेयक में कहा गया है कि पाकिस्तान को अमेरिका से सहायता पाने के लिए आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने की बाध्यता वाली शर्त भी हटा दी गई है। पहले अमेरिका ने शर्त लगाई थी कि हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद ही पाकिस्तान को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दी जा सकेगी। अमेरिकी संसद द्वारा पारित विधायक अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि ट्रम्प प्रशासन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को आगाह किया था कि पाकिस्तान की नई सरकार को चीन का लोन चुकाने के लिए कोई राशि नहीं दी जाए।