Rashtriya Pioneer Pride: नोटबंदी की आलोचक आईएमएफ में नोटबंदी की आलोचक आईएमएफ में ================================================================================ Dilip Thakur on 03/10/2018 14:27:00 चीफ इकॉनॉमिस्ट का पद संभालेंगीं वाशिंग्टन। भारत में जन्मीं हार्वर्ड की अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का चीफ इकॉनॉमिस्ट नियुक्त किया गया है। गोपीनाथ मॉरिस आॅब्सफेल्ड की जगह लेंगी जो साल अंत में रिटायर होंगे। गोपीनाथ भारत में नोटबंदी की कटु आलोचक रही हैं। नोटबंदी के समय दिए गए उनके बयान अब काफी वायरल हो रहे हैं। एक इंटरव्यू में गोपीनाथ ने कहा था कि कोई बड़ा अर्थशास्त्री नोटबंदी को जायज नहीं ठहरा सकता। सभी नकदी न तो कालाधन होता है और न ही भ्रष्टाचार। नोटबंदी का निर्णय खतरनाक होने के साथ ही हानिकारक भी है जो कुछ सेक्टर को स्थायी क्षति पहुंचा सकता है। गीता गोपीनाथ का जन्म कर्नाटक के मैसूर में हुआ था।