Rashtriya Pioneer Pride: इंटरपोल चीफ लापता इंटरपोल चीफ लापता ================================================================================ Dilip Thakur on 06/10/2018 11:14:00 पत्नी ने फ्रांस पुलिस को की शिकायत पेरिस। इंटरपोल के चीफ मेंग होंगवेई लापता हैं। फ्रांस की पुलिस उन्हें तलाश रही है। वे फ्रांस से अपने मूल देश चीन की यात्रा के लिए रवाना हुए थे। इंटरपोल अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी है और विश्व के 192 देश इसके सदस्य हैं। इंटरपोल द्वारा गुमशुदा और वांटेड लोगों का पता लगाया जाता है। यह आश्चर्यजनक है कि इतनी बड़ी एजेंसी के चीफ ही लापता हो गए हैं और पुलिस उन्हें खोज नहीं पा रही है। चर्चा यह भी है कि उनके ही देश चीन ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। मेंग नवंबर 2016 में इंटरपोल के चीफ बने थे। तभी कई मानवाधिकार समूहों ने कहा था कि चीन विदेशों में असहमति के स्वरों को दबाने के लिए उन्हें परेशान कर सकता है। बीते दिनों इंटरपोल चीफ के फ्रांस से रवाना होने के बाद से ही उनकी पत्नी उनसे संपर्क नहीं कर पा रही हैं। मेंग की पत्नी ने फ्रांस के शहर लिओन की पुलिस से संपर्क किया। लिओन में ही इंटरपोल का मुख्यालय है। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने एक अनाम सूत्र के हवाले से खबर प्रकाशिथ की है कि 64 साल के मेंग को चीन में उतरने के बाद हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि सूत्र ने यह नहीं बताया कि उन्हें किस वजह से हिरासत में लिया गया है। फ्रांसीसी पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।