Rashtriya Pioneer Pride: प्लेन क्रेश : दिल्ली के निवासी थे पायलट सुनेजा प्लेन क्रेश : दिल्ली के निवासी थे पायलट सुनेजा ================================================================================ Dilip Thakur on 29/10/2018 12:32:00 जकार्ता में हुई दुर्घटना, 188 यात्री थे सवार नई दिल्ली। सोमवार सुबह इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद क्रैश हुए एयर बोइंग 737 को दिल्ली के मयूर विहार निवासी 31 वर्षीय कैप्टन भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे। विमान 188 यात्रियों को लेकर जकार्ता से पंगकल पिनांग जा रहा था। भव्य सुनेजा के मित्रों ने बताया कि वे ऐल्कॉन पब्लिक स्कूल से पढ़े थे और 2009 में उन्होंने पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया था। इसके बाद वे अमीरात में ट्रेनी रहे। 2011 में उन्होंने इंडोनेशिया की लॉयन एयर को जॉइन किया था। उनके साथ विमान में को-पायलट हरविनो थे। भव्य सुनेजा को 6 हजार घंटे और को-पायलट को 5 हजार घंटे का फ्लाइट का अनुभव था। जो विमान क्रेश हुआ उसके संबंध में एयरलाइन कंपनी का कहना है कि बिल्कुल नया विमान था और दो महीने पहले ही इसे शुरू किया गया था। उड़ान के वक्त वह 3 हजार फीट की ऊंचाई पर था।