Rashtriya Pioneer Pride: ईरान के ऊपर से नहीं गुजरेंगे अमेरिकी विमान ईरान के ऊपर से नहीं गुजरेंगे अमेरिकी विमान ================================================================================ Dilip Thakur on 22/06/2019 15:21:00 अमेरिकी ड्रोन गिराने के बाद दोनों देशों में बढ़ा तनाव नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के कारण अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने ईरान के हवाई क्षेत्र के ऊपर से गुजरने वाली अपनी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। भारत भी अपने यात्रियों की सुरक्षा के बारे में विचार कर रहा है। भारत की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने ईरान के हवाई क्षेत्र से गुजरती हैं। यूनाइटेड एयरलाइंस ने न्यूयॉर्क से मुंबई की उड़ानें निलंबित कर दी हैं। यह विमान ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। भारत के सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है। संभावना है कि भारत सरकार द्वारा भी शीघ्र ही दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं। ईरान द्वारा अमेरिकी सेना के ड्रोन को गिराए जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।