Rashtriya Pioneer Pride: 1 लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतरे 1 लाख से अधिक लोग सड़कों पर उतरे ================================================================================ Dilip Thakur on 19/08/2019 12:51:00 हॉन्ग-कॉन्ग में विरोध प्रदर्शन जारी हॉन्ग कॉन्ग। हॉन्ग कॉन्ग में लोकतंत्र समर्थकों का विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है। रविवार को करीब 1 लाख से अधिक लोगों ने विक्टोरिया पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने काले कपड़े पहने थे। पार्क के बाहर के सड़कों पर भी भारी भीड़ थी। उल्लेखनीय है कि प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि विरोध को देखते हुए हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने विधेयक को वापस ले लिया है। रविवार को स्थानीय प्रशासन ने सिविल ह्यूमन राइट फ्रंट को मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी, इसके बावजूद जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। बाद में पुलिस ने विक्टोरिया पार्क में प्रदर्शन की अनुमति दे दी थी। प्रदर्शनों का सिलसिला दो माह से जारी है। चीन सरकार प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी लगातार दे रही है लेकिन चेतावनी का असर कहीं नजर नहीं आ रहा है।