Rashtriya Pioneer Pride: सरकार खरीदेगी 1 हजार इलेक्ट्रिक कारें सरकार खरीदेगी 1 हजार इलेक्ट्रिक कारें ================================================================================ prashant on 17/08/2017 10:53:00 केंद्र सरकार ने बैटरी से चलने वाली 10 हजार कारों की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं। नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बैटरी से चलने वाली 10 हजार कारों की खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किए हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कारों के चार्जिंग के लिए 4 हजार स्टेशन भी बनाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक कारों के उपयोग की शुरूआत की जा रही है। 6 महीनों के पहले चरण में 1 हजार इलेक्ट्रिक कारें खरीदी जाएंगी। ये एक बार चार्ज करने पर 120 से 150 किमी तक चल सकती हैं। इन कारों के उपयोग से प्रदूषण घटाने में भी मदद मिलेगी।