Rashtriya Pioneer Pride: नोर्वाटिस की कमान अब भारतीय मूल के वसंत नरस्मिहन के हाथों में नोर्वाटिस की कमान अब भारतीय मूल के वसंत नरस्मिहन के हाथों में ================================================================================ prashant on 05/09/2017 11:44:00 वे 8 साल तक कंपनी के सीईओ रहे जोसेफ जिमेनेज की जगह लेंगे। नए सीईओ 1 फरवरी 2018 से कंपनी का कार्यभार संभालेंगे। 57 वर्षीय जिमेनेज जनवरी अंत में रिटायर हो रहे हैं। पेरिस। फार्मास्युटिकल्स कंपनी नोवार्टिस ने भारतीय मूल के वसंत नरसिम्हन को अपना अगला सीईओ नियुक्त करने का ऐलान किया है। वे 8 साल तक कंपनी के सीईओ रहे जोसेफ जिमेनेज की जगह लेंगे। नरसिम्हन पर नई दवाएं विकसित करने और अंडरपरफॉर्मिंग असेट्स को बेचने की चुनौती होगी। पेरिस। नए सीईओ 1 फरवरी 2018 से कंपनी का कार्यभार संभालेंगे। 57 वर्षीय जिमेनेज जनवरी अंत में रिटायर हो रहे हैं। फिलहाल 41 वर्षीय नरसिम्हन के पास अब तक कंपनी के चीफ मेडिकल आॅफिसर और ड्रग डेवेलपमेंट विभाग के ग्लोबल हेड की जिम्मेदारी है। वे कंपनी की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं। नरसिम्हन पर नई दवाएं विकसित करने और अंडरपरफॉर्मिंग असेट्स को बेचने की चुनौती होगी। जिमेनेज ऐसे वक्त में कंपनी की जिम्मेदारी नरसिम्हन को सौंपेंगे, जब यह दिग्गज स्विस फर्म अपने आई-केयर बिजनेस के भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति में है। जिमेनेज के रिटायरमेंट की खबर के साथ ही ज्यूरिख के शेयर मार्केट में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नरसिम्हन तमाम वैश्विक दवा कंपनियों में सबसे युवा सीईओ हैं।