Rashtriya Pioneer Pride: महिंद्र एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले वर्ष लाएगी महिंद्र एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले वर्ष लाएगी ================================================================================ prashant on 11/10/2017 11:34:00 महिंद्रा कॉम्पेक्ट एसयूवी केयूवी-100 का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले वर्ष के अंत तक मार्केट में लाएगी। महिंद्रा 41 से 204 हॉर्सपॉवर तक की ताकत वाले इलेक्ट्रिक इंजन तैयार कर रही है। नई दिल्ली। महिंद्रा कॉम्पेक्ट एसयूवी केयूवी-100 का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले वर्ष के अंत तक मार्केट में लाएगी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने मुंबई में केयूवी-100 के फेसलिफ्ट मॉडल को लांच करते हुए यह घोषणा की। गोयनका ने कहा कि फिलहाल यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि 2030 तक इलेक्ट्रिक कारें 20 प्रतिशत होंगी अथवा 100 प्रतिशत लेकिन महिंद्रा हर स्थिति के लिए तैयार है। कंपनी सभी एसयूवी का इलेक्ट्रिक वैरियंट लाएगी। महिंद्रा 41 से 204 हॉर्सपॉवर तक की ताकत वाले इलेक्ट्रिक इंजन तैयार कर रही है।