Rashtriya Pioneer Pride: रिलायंस इंफ्रा ने अडाणी को बेचा कारोबार रिलायंस इंफ्रा ने अडाणी को बेचा कारोबार ================================================================================ Dilip Thakur on 22/12/2017 13:23:00 मुंबई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आर-इंफ्रा) ने घोषणा की है कि वह मुंबई स्थित अपने बिजली के कारोबार को बेचेगा। इसके लिए 18,800 करोड़ रुपए में अडाणी ट्रांसमिशन से समझौता हुआ है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुसार आर-इंफ्रा ने बिजली व्यवसाय में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए अडाणी ट्रांसमिशन (एटीएल) के साथ बाध्यकारी करार किया गया है। जिसमें बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण का एकीकृत व्यवसाय शामिल है। कंपनी के बयान के मुताबिक सौदे की कीमत 13,251 करोड़ रुपए है। जिसमें कारोबार की कीमत 12,101 करोड़ और संपत्ति की नियामकीय मंजूरी 1,150 रुपए शामिल है। इसके अतिरिक्त 5 हजार करोड़ की संपत्ति नियामकीय मंजूरी की प्रक्रिया में होने का अनुमान है। इसके अलावा 550 करोड़ रुपए की कार्यशील पूंजी कंपनी के पास है। इस लिहाज से कुल अनुमानित कीमत 18,800 करोड़ रुपए है।