Rashtriya Pioneer Pride: विमान का टिकट 726 रुपए में विमान का टिकट 726 रुपए में ================================================================================ Dilip Thakur on 24/01/2018 12:11:00 गो एयर द्वारा गणतंत्र दिवस पर खास आॅफर्स की घोषणा की गई है। घरेलू उड़ानों में टिकट की दर घटा कर 726 रुपए कर दी गई है। नई दिल्ली। गो एयर द्वारा गणतंत्र दिवस पर खास आॅफर्स की घोषणा की गई है। घरेलू उड़ानों में टिकट की दर घटा कर 726 रुपए कर दी गई है। पांच दिनों तक चलने वाले रिपब्लिक डे आॅफर के तहत 1 मार्च से 31 दिसंबर तक की अवधि के लिए सस्ते टिकट बुक कराए जा सकते हैं। सबसे सस्ता टिकट 726 रुपए और सबसे महंगा 3926 रुपए का है। गो एयर कंपनी 23 शहरों के लिए विमान सेवा दे रही है। हर सप्ताह एयरलाइंस की 1544 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं। टिकट बुकिंग का आॅफर 24 से 28 जनवरी तक जारी रहेगा। गोएयर की वेबसाइट से टिकट बुक कराने पर 2500 रुपए के वाउचर्स भी मिलेंगे। स्पाइस जेट भी गणतंत्र दिवस पर 'ग्रेट रिपब्लिक डे सेल' का ऐलान कर चुका है। स्पाइसजेट की डमेस्टिक फ्लाइट्स के टिकट 769 रुपए शुरू हो रहे हैं।