Rashtriya Pioneer Pride: अगले साल तक 5-जी अगले साल तक 5-जी ================================================================================ Dilip Thakur on 26/02/2018 11:42:00 गुड़गांव में 5-जी एक्सपीरियंस सेंटर शुरू नई दिल्ली। देश में इन दिनों 4-जी इंटरनेट कनेक्टिविटी का सर्वाधिक उपयोग किया जा रहा है। आने वाले समय में और भी फास्ट सर्विस के रूप में 5-जी कनेक्टिविटी भी मिलने वाली है। चिपसेट बनाने वाली टेक कंपनी क्वालकॉम ने उन कंपनियों के नाम उजागर किए हैं जो स्मार्टफोन्स को 5-जी सपोर्ट के साथ पेश करने वाली हैं। क्वालकॉम ने बताया है कि 2019 में 5-जी सर्विस मिलने लगेगी। 5-जी सपोर्ट से लैस स्मार्टफोन्स भी मार्केट में लॉन्च कर दिए जाएंगे। कंपनी स्नैपड्रैगन एक्स-50 मॉडम बना रही है जो 5-जी पर काम करेगा। असूस, एचटीसी, एलजी, ओपो, सोनी मोबाइल्स, वीवो, शाओमी, जेडटीई, शार्प और नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल इस मॉडम का उपयोग करेंगी। एयरटेल ने कुछ दिन पहले ही 5-जी सर्विस के ट्रायल की घोषणा की है। कंपनी ने चीनी वेंडर हुवावे के साथ समझौता किया है। एयरटेल ने गुड़गांव मानेसर में भारत का पहला 5-जी एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित किया है।