Rashtriya Pioneer Pride: हर्ली डेविडसन मामला : ट्रंप भारत से नाराज हर्ली डेविडसन मामला : ट्रंप भारत से नाराज ================================================================================ Dilip Thakur on 27/02/2018 10:42:00 अमेरिकी मोटरसाइकलों पर इंपोर्ट ड्यूटी न लगाए भारत वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हर्ली डेविडसन मोटरसाइकलों पर ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर एक बार फिर भारत पर निशाना साधा है। ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की नकल उतारते हुए वक्तव्य जारी किया। उन्होंने कहा कि बाइक पर भारत द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी लगाने से अमेरिका को कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है। अमेरिकी कंपनी हर्ली द्वारा अधिक इंपोर्ट ड्यूटी दिए जाने पर ट्रंप इतने नाराज हैं कि दो सप्ताह में ट्रंप ने दूसरी बार उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी की है। उन्होंने व्हाइट हाउस में अमेरिका के सभी राज्यों के गर्वनरों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मुझे कॉल किया था। उन्होंने कहा कि वे इंपोर्ट ड्यूटी घटा कर 50 प्रतिशत कर रहे हैं। मैंने कहा ओके, लेकिन हमें कुछ हासिल नहीं हो रहा है। इसके बाद ट्रंप को मोदी के भारतीय उच्चारण और हाव-भाव की नकल करते हुए भी देखा गया। ट्रंप ने अपने दोनों हाथों को मोड़कर अपनी आवाज को मुलायम और गंभीर बनाते हुए कहा उन्होंने (मोदी ने) इसे काफी खूबसूरत अंदाज में कहा। उन्होंने कहा कि हमने इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 75 प्रतिशत की। अब हम इसे और घटाकर 50 प्रतिशत कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि इसके बाद मैं क्या कहता? क्या मुझे रोमांचित हो जाना था? उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने अमेरिकी मोटरसाइकलों पर इंपोर्ट ड्यूटी 75 प्रश से घटा कर 50 प्रश करने का निर्णय लिया है। ट्रंप इसे लेकर नाराज हैं। उनका कहना है कि भारतीय मोटरसाइकलें काफी ज्यादा संख्या में अमेरिकी बाजार में बिकती हैं। अमेरिका उन पर टैक्स नहीं लगाता है। ट्रंप का कहना है कि भारत भी अमेरिका मोटरसाइकल पर टैक्स न लगाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो अमेरिका भी भारतीय मोटरसाइकलों पर टैक्स लगाना शुरू कर देगा। भारत अमेरिकी मोटरसाइकलों पर टैक्स जीरो करे।