Rashtriya Pioneer Pride: एनफील्ड की दो नई बाइक्स एनफील्ड की दो नई बाइक्स ================================================================================ Dilip Thakur on 22/03/2018 11:18:00 भारत में निर्मित, आॅस्ट्रेलिया को एक्सपोर्ट नई दिल्ली। बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बाइक्स के दो नए मॉडल्स को आॅस्ट्रेलिया एक्सपोर्ट किया है। इनका नाम इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 है। इंटरसेप्टर 650 को लगभग 5 लाख रुपए और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को करीब 5.2 लाख रुपए में आॅस्ट्रेलिया में बेचा जाएगा। दोनों ही 650 सीसी इंजन वाली बाइक्स को चैन्नई स्थित प्लांट में तैयार किया गया है। भारत में इन्हें अप्रैल के बाद लॉन्च किए जाने की संभावना है। भारत में इनकी कीमत करीब 4 लाख रुपए रखी जाने की उम्मीद है। दोनों बाइक्स को मॉडर्न क्लासिक डिजाइन दिया गया है। इंटरसेप्टर 650 रोडस्टर डिजाइन और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 कैफे रेसर लुक वाली बाइक है। दोनों बाइक्स में ड्यूल क्रैडल, ट्यूबुलर स्टील फ्रेम है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। दोनों में ऐंटी लॉक ब्रेक्स रहेंगे।