Rashtriya Pioneer Pride: पतंजलि को बैद्यनाथ से मिलेगी चुनौती पतंजलि को बैद्यनाथ से मिलेगी चुनौती ================================================================================ Dilip Thakur on 27/03/2018 10:57:00 100 साल पुरानी कंपनी, 1 लाख रिटेल आउटलेट्स नई दिल्ली। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को अब तक विदेशी कंपनियां चुनौती देती आई हैं लेकिन अब भारतीय कंपनी से उन्हें चुनौती मिलेगी। करीब सौ साल पुरानी भारतीय आयुर्वेद कंपनी अब मार्केट में विभिन्न प्रॉडक्ट्स लेकर उतर रही है। वैद्यनाथ कंपनी ने 100 साल पूरे कर लिए हैं और अब कंपनी स्वास्थ्य से जुड़े एफएमसीजी प्रॉडक्ट्स ला रही है। ये प्रॉडक्ट्स वैसे ही हैं जिन्हें पंतजलि के माध्यम से बाबा रामदेव मार्केट में बेच रहे हैं। वैद्यनाथ कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि कंपनी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर चुकी है। 700 से अधिक आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स का उत्पादन फिलहाल किया जा रहा है। अब कंपनी ने एफएमसीजी मार्केट में उतरने का निर्णय लिया है। कंपनी ने पहला स्टोर दिल्ली में शुरू भी कर दिया है। बैद्यनाथ के देश में 1 लाख से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स हैं।