Rashtriya Pioneer Pride: 28 को भारत बंद का आह्वान 28 को भारत बंद का आह्वान ================================================================================ Dilip Thakur on 21/08/2018 13:30:00 व्यापारियों की बैठक में निर्णय, ई-कारोबार का विरोध, नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट डील के विरोध में अखिल भारतीय व्यापारी संघ (कैट) ने 28 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। संघ के सचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि यह डील भारत के रिटेल व्यापारियों को बड़े संकट में पहुंचा देगी। कैट की नागपुर में हुई बैठक में भारत बंद व आंदोलन का निर्णय लिया गया। देश के 200 से अधिक व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 अगस्त को सभी व्यापारी अपना कारोबार बंद रख कर ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। सचिव खंडेलवाल ने कहा कि सरकार द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों को बढ़ावा देने से रिटेल व्यापारी आर्थिक संकट से घिरते जा रहे हैं। इस डील के विरोध में 15 सितंबर से पूरे देश में रथ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के समापन पर 16 दिसंबर को रैली का आयोजन होगा।। जिसमें पूरे देश के व्यापारी संगठन शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट ने रविवार को घोषणा की थी कि उसने फ्लिपकार्ट के साथ 16 अरब डॉलर का सौदा पूरा कर लिया है। अब उसके पास फ्लिपकार्ट की 77 फीसदी हिस्सेदारी है। यह भारतीय रिटेल बाजार का अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।