Rashtriya Pioneer Pride: रिलायंस की मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपए के पार रिलायंस की मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपए के पार ================================================================================ Dilip Thakur on 28/11/2019 13:13:00 दूसरे स्थान पर टीसीएस और तीसरे पर एचडीएफसी मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मार्केट कैप गुरुवार को 10 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया। इसके साथ ही रिलायंस भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसकी मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंची है। मार्केट कैप के आधार पर टीसीएस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। गुरुवार को शेअर्स की कीमत के आधार पर टीसीएस की कुल कीमत करीब 7.8 लाख करोड़ रुपए हो गई। तीसरे नंबर पर एचडीएफसी बैंक है जिसका मार्केट कैप 6.96 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। गुरुवार को सुबह 10.30 बजे रिलायंस कंपनी का शेयर 1579 रुपए पर पर पहुंच गया। इसी के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपए के पार हो गई। इससे पहले भी अगस्त 2018 में आरआईएल देश की पहली कंपनी बनी थी जब इसकी मार्केट वैल्यू 8 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंची थी। वर्ष-2007 में आरआईएल देश की पहली ऐसी कंपनी बनी थी, जिसने 100 अरब डॉलर (7 लाख करोड़ रुपए) के आंकड़े को पार किया था। शेअर बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में रिलायंस का स्टॉक और तेजी से बढ़ेगा।