Rashtriya Pioneer Pride: स्नेहा ने जीते 25 लाख रुपए स्नेहा ने जीते 25 लाख रुपए ================================================================================ prashant on 01/09/2017 12:48:00 पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड अरुण कुमार पांडेय अपनी बहू स्नेहा की सफलता पर बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में उनके बड़े बेटे का चयन केबीसी में हुआ था लेकिन वह हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाया था। लेकिन यह कार्य मेरी छोटी बहू ने पूरा कर दिया। पटना। कौन बनेगा करोड़पति के सीजन-9 में नवादा के गोनावां डाक स्थान निवासी अरुण कुमार पांडेय की बहू स्नेहा ने 25 लाख रुपए जीते हैं। स्नेहा ने नटखट अंदाज से अमिताभ बच्चन और दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के चौथे एपिसोड में गुरुवार को स्नेहा ने 25 लाख रुपए से आगे खेलना शुरू किया। उसकी सभी लाइफ लाइन खत्म हो चुकी थीं। पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड अरुण कुमार पांडेय अपनी बहू स्नेहा की सफलता पर बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में उनके बड़े बेटे का चयन केबीसी में हुआ था लेकिन वह हॉट सीट तक नहीं पहुंच पाया था। लेकिन यह कार्य मेरी छोटी बहू ने पूरा कर दिया। स्नेहा की सास नवीना पांडेय के अनुसार घर का सारा काम स्नेहा करती है। उसके हाथ का बना खाना भी स्वादिष्ट होता है। तकनीकी डिग्री हासिल करने के बावजूद वह एक बेहतर हाउस वाइफ की तरह सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करती है। स्नेहा का मायका नालंदा जिले के भागन बिगहा में है। स्नेहा के अलावा दो भाई और एक बहन है।