Rashtriya Pioneer Pride: बावर्ची से सुपरस्टार तक का अक्षय कुमार का सफर बावर्ची से सुपरस्टार तक का अक्षय कुमार का सफर ================================================================================ prashant on 09/09/2017 13:29:00 शनिवार को 50 वर्ष के हुए अक्षय, वे 30 प्रतिशत मेहनत और 70 प्रतिशत किस्मत पर भरोसा करते हैं। सुबह 4 बजे उठने वाले अक्षय फिल्मों में लंबे समय तक सक्रिय रहने के मूड में हैं। अक्षय ने 1991 में मॉडलिंग की दुनिया से शुरूआत की थी। वे मुंबई पहुंच गए थे लेकिन फिल्मी दुनिया से दूर थे। जब फिल्मी कॅरियर की शुरूआत हुई तो उनकी आठ फिल्में फ्लॉप हुर्इं। लेकिन उसके बाद की एक फिल्म ने उनका रास्ता पूरी तरह से खोल दिया. वो फिल्म थी राजीव राय की मोहरा जिसमें उनके काम की जबरदस्त प्रशंसा हुई। यह भाग्य का ही खेल है कि एक बावर्ची अब करोड़ों के दिलों पर राज करने वाला सुपरस्टार बन गया है। हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की। अक्षय आज 50 वर्ष के हो गए हैं। अक्षय ने 1991 में मॉडलिंग की दुनिया से शुरूआत की थी। वे मुंबई पहुंच गए थे लेकिन फिल्मी दुनिया से दूर थे। जब फिल्मी कॅरियर की शुरूआत हुई तो उनकी आठ फिल्में फ्लॉप हुर्इं। लेकिन उसके बाद की एक फिल्म ने उनका रास्ता पूरी तरह से खोल दिया. वो फिल्म थी राजीव राय की मोहरा जिसमें उनके काम की जबरदस्त प्रशंसा हुई। इसके बाद जब हेराफेरी और अजनबी आई तब दर्शकों को लगा कि खान के साम्राज्य पर हावी होने के लिए नया सितारा मैदान में आ गया है। इसके बाद तो अक्षय ने कई सफल फिल्में दीं। फिल्म निर्माताओं की भीड़ उनके घर के सामने इकट्ठा होने लगी। कुछ ही समय में वे राजकुमार संतोषी, विपुल शाह, विक्रम भट्ट और डेविड धवन जैसे बड़े निर्देशकों के साथ काम करने लगे। 2007 का साल अक्षय के नाम पूरी तरह रहा जब एक साल में उन्होंने नमस्ते लंदन, हे बेबी, भूल भुलैया और वेलकम जैसी फिल्में एक के बाद एक करके धमाका कर दिया। इसके बाद जब सिंह इज किंग रिलीज हुई तो उसने शाहरुख खान की ओम शांति ओम के पहले वीकेंड का रिकॉर्ड तोड़ दिया था जिसने 26 करोड़ कमाए थे। पिछले कुछ सालों में अक्षय ने एयर लिफ्ट, हाउसफुल सीरीज, रूस्तम, जाली एलएलबी-2 और टॉयलेट-एक प्रेमकथा ऐसी फिल्में दीं जिन्होंने बॉक्स आॅफिस पर हर बार 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ। वे 30 प्रतिशत मेहनत और 70 प्रतिशत किस्मत पर भरोसा करते हैं। सुबह 4 बजे उठने वाले अक्षय फिल्मों में लंबे समय तक सक्रिय रहने के मूड में हैं।