Rashtriya Pioneer Pride: शाहरुख की फैन ने कोर्ट में केस कर दिया शाहरुख की फैन ने कोर्ट में केस कर दिया ================================================================================ prashant on 24/10/2017 11:32:00 शाहरुख खान की एक फैन ने उनकी एक फिल्म की टीम के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में केस कर दिया और वह केस जीत भी गई है। मामला शाहरुख की फिल्म फैन का है। वर्ष 2016 में फिल्म रिलीज होने पर पहले दिन पहला शो देखने के लिए महिला ने टिकट खरीदे थे और अपने बच्चे के साथ फिल्म देखी थी। फिल्म में जबरा फैन गाना नहीं दिखाया गया था। इसी पर आपत्ति लेते हुए महिला ने कोर्ट में केस किया। कोर्ट ने फिल्म निर्माता को आदेश दिए हैं कि वे महिला को 15 हजार रुपए की राशि का भुगतान करें। मुंबई। शाहरुख खान की एक फैन ने उनकी एक फिल्म की टीम के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में केस कर दिया और वह केस जीत भी गई है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद की 27 वर्षीय महिला आफरीन जैदी ने शाहरुख खान, निर्देशक मनीष शर्मा, फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा पर कंज्यूमर कोर्ट में केस कर दिया था। दरअसल मामला उस वक्त का है जब साल 2016 में शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ रिलीज हुई थी। आफरीन और उनके बच्चे शाहरुख खान के बड़े फैन हैं और उन्होंने शाहरुख की इस फिल्म के लिए औरंगाबाद में ही फर्स्ट डे फर्स्ट शो का टिकट खरीद कर फिल्म देखी थी। पूरी फिल्म के दौरान शाहरुख पर फिल्माया गया गाना ‘जबरा फैन’ नहीं दिखाया गया। आफरीन के बच्चे इसी गाने को देखने के लिए गए थे। इसके बाद आफरीन ने डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कोर्ट में पूरी फिल्म के खिलाफ शिकायत की। कंज्यूमर कोर्ट ने इस केस को खारिज कर दिया और कहा कि बायर और सेलर के बीच इस मामले में कोई रिश्ता नहीं है। इसके बाद आफरीन ने स्टेट कंज्यूमर कोर्ट में इसे चैलेंज किया। कोर्ट ने इस मामले में सिर्फ फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को दोषी मानते हुए उन्हें आदेश दिया कि वे आफरीन को 15 हजार हजार रुपए दें। आफरीन ने 65 हजार रुपए का मुआवजा मांगा था, जिसमें उन्होंने मानसिक प्रताड़ना, अभिभाषक की फीस जैसे कई मुद्दे शामिल किए थे लेकिन कोर्ट ने 15 हजार रुपए की राशि तय की।आदित्य चोपड़ा को यह राशि कोर्ट के आर्डर के 60 दिनों के भीतर देनी होगी।