Rashtriya Pioneer Pride: हॉरर फिल्मों से डर लगता है- टाइगर हॉरर फिल्मों से डर लगता है- टाइगर ================================================================================ Dilip Thakur on 27/03/2018 10:36:00 फिल्म देखने के बाद अकेले कहीं जाने की हिम्मत भी नहीं होती मुंबई। कोई सोच भी नहीं सकता कि बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ हॉरर फिल्मों से डरते हैं। डर इतना कि वे कभी हॉरर फिल्म देख भी नहीं पाते। उनका कहना है कि इसी कारण वे कभी भी हॉरर फिल्म में अभिनय नहीं करेंगे। अपनी फिल्म बागी-2 के प्रमोशन के दौरान मीडिया से चर्चा में टाइगर ने कहा कि जब भी कभी मैंने कोई हॉरर फिल्म थोड़ी भी देखी तो उस रात ठीक से सो नहीं सका। डरावनी फिल्म देखने के बाद कहीं अकेले जाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता हूं। टाइगर की फिल्म बागी-2 आगामी 30 मार्च को रिलीज होगी। जिसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की जोड़ी पहली बार नजर आएगी। फिल्म में मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल, रणदीप हूडा और प्रतीक बब्बर भी हैं।