Rashtriya Pioneer Pride: एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने दो साल छोटे अंगद से रचाया विवाह एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने दो साल छोटे अंगद से रचाया विवाह ================================================================================ Dilip Thakur on 11/05/2018 12:36:00 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बेटे हैं अंगद नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शादी रचा ली है। उन्होंने एक्टर व मॉडल अंगद बेदी से दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी की है। शादी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गई हैं। शादी के बाद नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपने पिता मशहूर पूर्व क्रिकेटर बिशनसिंह बेदी के साथ नजर आए। नेहा और अंगद को शादी के लिए आशीर्वाद देते हुए बिशनसिंह बेदी ने ट्विटर पर लिखा- ईश्वर इस खूबसूरत जोड़े पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखें, गुरु मेहर करे। अंगद नेहा से उम्र में 2 साल छोटे हैं। उन्होंने फिल्म फालतू से अपने करियर की शुरूआत की और बाद में कुछ टीवी शोज में भी नजर आए। फिल्म पिंक और टाइगर जिंदा है से उन्होंने अपनी पहचान बनाई।