Rashtriya Pioneer Pride: आलिया भट्ट करेंगी कपड़ों की नीलामी आलिया भट्ट करेंगी कपड़ों की नीलामी ================================================================================ Dilip Thakur on 16/05/2018 13:37:00 चेरिटी संस्था को दान देंगी राशि मुंबई। फिल्म अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने पसंदीदा कपड़ों की नीलामी करेंगी। नीलामी से मिलने वाली राशि वे एक चेरिटी संस्था को देंगी। यह संस्था खराब प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकल कर उन घरों तक बिजली पहुंचाने का काम करती है जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची है। नीलामी शनिवार और रविवार को खार के नाइट मार्केट में होगी। आलिया के अनुसार बीते कई सालों में उन्होंने कई ड्रेस खरीदीं और उनमें से कई ड्रेस का तो वे एक बार भी उपयोग नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा कि मुझे नए कपड़ों का शौक है।