Rashtriya Pioneer Pride: 56 हजार की टी शर्ट में करीना कपूर 56 हजार की टी शर्ट में करीना कपूर ================================================================================ Dilip Thakur on 09/06/2018 11:10:00 एयरपोर्ट पर यात्रियों ने ली सेल्फी मुंबई। वीरे दी वेडिंग की रिलीज के बाद करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ लंदन रवाना हो गर्इं। रवाना होने के पहले वे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया। करीना ने सफेद रंग की टीशर्ट पहनी थी। कॉटन की इस टीशर्ट पर आॅरेंज प्रिंट था। टीशर्ट की आॅनलाइन कीमत 56 हजार रुपए है। उन्होंने सफेद रंग के जूते पहने थे। जिनकी कीमत करीब 40 हजार रुपए बताई गई है। एयरपोर्ट पर कई यात्रियों ने उनके साथ सेल्फी ली। उन्होंने सहजता के साथ मुस्कुराते हुए कई यात्रियों को सेल्फी की अनुमति दी। करीना इन दिनों लंदन में परिवार के साथ समय बिता रही हैं।