Rashtriya Pioneer Pride: 'संजू' की कमाई 500 करोड़ पार 'संजू' की कमाई 500 करोड़ पार ================================================================================ Dilip Thakur on 14/07/2018 13:48:00 वर्ष 2018 की सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म बनी मुंबई। फिल्म 'संजू' ने पूरे वैश्विक स्तर पर बॉक्स आॅफिस पर 500 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म संजू ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी और दूसरे हफ्ते में ही कलेक्शन 500 करोड़ तक जा पहुंचा। भारत में फिल्म का कमाई का आंकड़ा जुलाई के तीसरे सप्ताह में 300 करोड़ पार कर लेगा। 100 करोड़ के बजट में बनी 'संजू' 2018 की सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। फिल्म 'पद्मावत' ने इंडियन बॉक्स आॅफिस पर 25 दिनों में 262 करोड़ की कमाई की थी जबकि इसका वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 499 करोड़ था जबकि 'संजू' ने यह आंकड़ा 15 दिनों में ही पार कर लिया है।