Rashtriya Pioneer Pride: कमाई में सलमान से आगे अक्षय कुमार कमाई में सलमान से आगे अक्षय कुमार ================================================================================ Dilip Thakur on 17/07/2018 14:40:00 100 महंगे कलाकारों की लिस्ट में शाहरुख का नाम नहीं मुंबई। फोर्ब्स ने विश्व के 100 सबसे महंगे कलाकारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में एक बार फिर सलमान खान और अक्षय कुमार के नाम हैं लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लिस्ट में शाहरुख खान का नाम कहीं नहीं है जबकि बीते कई वर्षों से शाहरुख का नाम लगातार इस लिस्ट में शामिल होता रहा है। यह पहला मौका है जब वे विश्व का सबसे महंगे 100 कलाकारों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं। पिछले वर्ष शाहरुख इस सूची में 65वें स्थान पर थे। फोर्ब्स की लिस्ट में अक्षय कुमार को 76 वां और सलमान को 82वां स्थान मिला है। लिस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक इस वर्ष अक्षय कुमार ने 3.07 अरब रुपए की कमाई की है जबकि सलमान खान ने 2.57 अरब रुपए कमाए। लिस्ट में नंबर वन पर अमेरिकी फ्लॉयड मेवेदर का नाम है। उनकी कमाई 19.49 अरब रुपए बताई गई है।