Rashtriya Pioneer Pride: बिग बॉस : सलमान लेंगे 364 करोड़! बिग बॉस : सलमान लेंगे 364 करोड़! ================================================================================ Dilip Thakur on 09/09/2018 13:58:00 16 सितंबर से शुरू होगा बिग बॉस सीजन-12 मुंबई। बिग बॉस 16 सितंबर से शुरू होगा। बिग बॉस सीजन-12 में शामिल होने वाले कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। गत दिनों बिग बॉस की लॉन्चिंग के दौरान भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के शो में जाने की बात फाइनल हुई। पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत, गुरमीत चौधरी, देबिना बैनर्जी, डैनी डी, करणवीर बोहरा, स्कारलेट रोज, माहिका शर्मा, तनुश्री दत्ता, उनकी बहन इशिता दत्ता और दीपिका कक्कड़ के नाम भी चर्चा में हैं। शो 13 हफ्ते तक चलेगा। सलमान हर शनिवार और रविवार को कंटेस्टेंट से मिलेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि सलमान 'बिग बॉस' के पूरे सीजन के लिए करीब 364 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं। बिग बॉस की बढ़ती टीआरपी रेटिंग के साथ हर साल सलमान की फीस भी बढ़ रही है। इस सीजन में सलमान 14 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड फीस लेने के लिए तैयार हो गए हैं। वे नौवीं बार इस शो को होस्ट करेंगे।