Rashtriya Pioneer Pride: सलमान ने बताया कब रिलीज होगी ‘दबंग-3’ सलमान ने बताया कब रिलीज होगी ‘दबंग-3’ ================================================================================ Dilip Thakur on 11/09/2018 10:54:00 सोनाक्षी ने भी जारी किया फोटो मुंबई। अभिनेता सलमान खान ने अपने फैन्स को दबंग-3 के बारे में जानकारी दी है। सलमान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म दबंग वर्ष 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आठ वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर सलमान ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी के साथ फिल्म का एक फोटो जारी किया है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि दबंग को आठ साल पूरे हो चुके हैं। आप सभी के प्यार और प्रशंसा के लिए रज्जो (सोनाक्षी) और चुलबुल पांडे (सलमान) की ओर से धन्यवाद। अब मिलते हैं दबंग-3 में अगले साल। उधर सोनाक्षा सिन्हा ने भी दबंग का फोटो जारी किया है जिसमें वे और सलमान साथ-साथ हैं। उन्होंने फोटो के साथ ही सलमान, अरबाज और अभिनव कश्यप को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि दबंग के रिलीज होने के दो साल बाद अर्थात 2012 में इसका सीक्वल रिलीज हुआ था और अब 2019 में दबंग-3 रिलीज होगी।