Rashtriya Pioneer Pride: आखिर सलमान को बदलना पड़ा फिल्म का नाम आखिर सलमान को बदलना पड़ा फिल्म का नाम ================================================================================ Dilip Thakur on 19/09/2018 12:06:00 कई संगठनों की आपत्ति के बाद लवरात्रि फिल्म का नाम बदला मुंबई। सलमान खान की होम प्रॉडक्शन फिल्म लवरात्रि के नाम को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि अंतत: सलमान को फिल्म का नाम बदलना ही पड़ा। लवरात्रि के ट्रेलर को आने वाले नवरात्रि के त्योहार को ध्यान में रखकर रिलीज किया गया था। फिल्म की कहानी नवरात्रि त्योहार पर ही आधारित है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद कई संगठनों ने फिल्म के नाम पर आपत्ति ली थी। फिल्म निर्माता पर नवरात्रि त्योहार का नाम खराब करने का आरोप लगाया गया। बिहार की मुजफ्फरपुर कोर्ट ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप में सलमान और फिल्म से जुड़े बाकी सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विवाद बढ़ते देख सलमान ने फिल्म का नाम लवरात्रि से बदल कर लवयात्री कर दिया है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है।