Rashtriya Pioneer Pride: बिग बॉस में इसलिए आए अनूप जलोटा बिग बॉस में इसलिए आए अनूप जलोटा ================================================================================ Dilip Thakur on 19/09/2018 14:25:00 28 साल की जसलीन, 65 के जलोटा मुंबई। बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैंअनूप जलोटा। उन्होंने खुद यह जानकारी दी है कि वे इस शो से क्यों जुड़े। बिग बॉस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बिहार के दीपक ने जलोटा से पूछा है कि वे इस शो में क्यों आए तो अनूप ने कहा कि जसलीन का बहुत मन था तो मैंने उसे कहा कि चलो मैं तुम्हारे साथ चलता हूं। मैं उसका पार्टनर बनकर आया हूं। शो में मेरे जैसा भी चाहिए जिसके पास टाइम नहीं है। मेरे आने से जसलीन को बहुत लाभ होगा। यहां सबसे दोस्ती होेगी। उल्लेखनीय है कि अनूप जलोटा ने स्वीकार किया है कि जसलीन और वे दोनों रिलेशनशिप में हैं। जसलीन 28 साल की हैं और जलोटा 65 साल के। उधर जसलीन के पिता ने हाल ही में दोनों के रिश्ते को लेकर कहा कि अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते की खबर मेरे और परिवार के लिए सदमे से कम नहीं है।