Rashtriya Pioneer Pride: टीवी सीरियल सीआईडी बंद होगा टीवी सीरियल सीआईडी बंद होगा ================================================================================ Dilip Thakur on 24/10/2018 11:35:00 27 अक्टूबर को अंतिम एपिसोड मुंबई। टीवी पर सबसे लंबे समय से जारी सीरियल ‘सीआईडी’ का प्रसारण 28 अक्टूबर से बंद हो जाएगा। सोनी एंटरटेंमेंट चैनल द्वारा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 'सीआईडी’ 20 वर्ष पूर्ण कर रहा है। यह सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो बन गया है। 28 अक्टूबर से शो का प्रसारण बंद किया जा रहा है। अंतिम एपिसोड 27 अक्टूबर को आएगा। कुछ समय बाद शो नए सीजन के साथ लौटेगा। जिसमें नए कलेवर में रहस्यमय कहानियां होंगी। सीआईडी का पहला एपिसोड 1997 में प्रसारित हुआ था। इसके पांच किरदार एसीपी (असिसटेंट कमिश्नर आॅफ पुलिस) प्रद्युमन, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत, सीनियर इंस्पेक्टर दया, इंस्पेक्टर फ्रेडरिक और फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सालुंके ने दर्शकों के बीच अपना स्थान बना रखा है।