Rashtriya Pioneer Pride: 4 दिन की कमाई 190 करोड़ 4 दिन की कमाई 190 करोड़ ================================================================================ Dilip Thakur on 30/04/2019 13:27:00 एवेंजर्स एंडगेम ने तोड़े रिकॉर्ड मुंबई। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम हर दिन बॉक्स आफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही है। मात्र चार दिनों में फिल्म ने भारत में 190 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रिकॉर्ड कमाई की है। जानकारों का कहना है कि यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे टूटने में लंबा समय लगेगा। चीन में फिल्म ने 700 करोड़ की कमाई की है। भारत में इससे पहले सबसे ज्यादा ओपनिंग हासिल करने का रिकॉर्ड आमिर खान की ल्ुम ठग्स आॅफ हिंदोस्तान का था। इस फिल्म ने अपनी ओपनिंगके पहले दिन 52.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी जबकि एवेंजर्स एंडगेम ने पहले दिन 53.10 करोड़ की ओपनिंग ली।