Rashtriya Pioneer Pride: अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए दिया आवेदन अक्षय कुमार ने भारतीय पासपोर्ट के लिए दिया आवेदन ================================================================================ Dilip Thakur on 09/12/2019 15:13:00 लगातार 14 फिल्में फ्लॉप होने से निराश हो गए थे मुंबई। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए आवेदन दे दिया है। जब भी कोई मेरी राष्ट्रीयता को लेकर सवाल उठाता है तो मुझे बहुत तकलीफ होती है। अक्षय हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। मैं पूर्णत: भारतीय हूं। मुझे बहुत तकलीफ होती है कि हर बार मुझे इसे साबित करने के लिए कहा जाता है। मेरी पत्नी और बच्चे भारतीय हैं। मैं टैक्स भी भारत में ही अदा करता हूं। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है। इस कारण अक्सर उन पर निशाना साधा जाता है। अक्षय ने बताया कि उन्हें कनाडा की नागरिकता कैसे मिली। उन्होंने कहा कि वह भी एक दौर था जब मेरी एक के बाद एक 14 फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुईं। घबरा कर मैं सोचने लगा कि अब क्या करूं? मुझे लगने लगा था कि मेरा करियर खत्म हो गया है और मुझे अब भारत में काम नहीं मिलेगा। उसी दौरान कनाडा में रह रहे मेरे एक दोस्त ने मुझे कनाडा आकर साथ काम करने को कहा। मैंने उसकी बात मान ली और कनाडा के पासपोर्ट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी। इसी दौरान वक्त पलटा और मेरी 15वीं फिल्म हिट हो गई। अक्षय अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। 27 दिसंबर को उनकी इस वर्ष की चौथी फिल्म गुड न्यूज रिलीज होने वाली है। समिट में अक्षय ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की शूटिंग में 200 दिनों का वक्त क्यों लगाते हैं। मैं उस तरह का एक्टर नहीं हूं जो 2 महीने तक होटल में पड़ा रहे और किरदार में पूरी तरह घुस जाए। मैं यह नहीं कर सकता। यह सिर्फ एक्टिंग है और कुछ नहीं। पता नहीं लोग इतना लोड क्यों लेते हैं। मुझे अपना किरदार समझने में केवल एक दिन लगता है और बाकी सब डायरेक्टर के डायरेक्शन के हिसाब से करना होता है। मुझे समझ नहीं आता कि ठीक ऐसी ही फिल्म को शूट करने में लोग 200 दिन क्यों लगाते हैं। मिशन इम्पॉसिबल मात्र 55 दिनों में शूट हुई थी। क्या हम उससे बड़ा कुछ बना रहे हैं।